- राजधानी दिल्ली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मेटावर्स टेक्नोलॉजी को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में एहसान कुरैशी एवं मीडिया जगत के कई दिग्गज चेहरे उपस्थित रहे। मेटावर्स टेक्नोलॉजी समाज में लगातार परिवर्तन लेकर आ रही है metaverse के बारे में कहा जाता है कि यह तीसरी दुनिया है इस दुनिया में जिस प्रकार व्यक्ति रियलिटी में कोई काम करता है वैसे ही उसका अवतार वहां पर जाकर वह सब वर्चुअल रियलिटी में कर सकता है व्यक्ति VR के माध्यम से मेटावर्स की दुनिया में अपने घर बैठकर वह सब कुछ देख सकता है जो रियलिटी में वह देखना चाहता है इसमें इंडिया के अंदर मिनाटीवर्स ने एक इतिहास रचना शुरू कर दिया है मिनाटीवर्स में ड्रीमलैंड नाम से आप जैसे फिजिकल प्लॉट खरीदते हैं ऐसे आप वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से ड्रीमलैंड में अपना प्लॉट खरीद सकते हैं मिनतीवर्स,मेटावर्स के अंदर भारतीय होने के साथ-साथ पूरे विश्व के अंदर टेक्नोलॉजी को लेकर रिकॉर्ड लगातार बनता जा रहा है , फ्यूचर में भी वह टेक्नोलॉजी को लेकर अपना परचम इसी तरीके से लहराता रहेगा मिनाटी ग्रुप जो की भारत का ऐसा इंटरनेशनल कॉर्पोरेट सोसाइटी है जो मिनाटी अकादमी के माध्यम से सभी को यह सीखना समझना चाहिये कि जैसे कोई भी व्यक्ति जो काम रियलिटी में करता है वैसे ही वह वर्चुअल रियलिटी में कैसे कर सकता है उसका मेटावर्स में किस प्रकार योगदान हो सकता है और कैसे वह अपने प्लॉट्स वहां पर ले सकता है कैसे वह ग्रॉसरी स्टोर से कुछ भी सामान खरीद सकता है उसका एविएटर यानी कि एक क्लोन कोई भी व्यक्ति अपने घर पर बैठकर ही कुछ भी चीज मेटावर्स के माध्यम से VR लगा करके वह उसे सब कुछ फील होगा जैसा कि वह रियलिटी में करता है और इस टेक्नोलॉजी यानी मेटैवर्स टेक्नोलॉजी में इंडिया का इंटरनेशनल कॉर्पोरेट सोसाइटी *मिनाटीवर्स* एक कदम रख चुका है और वह यह साबित करता हुआ जा रहा है कि भारत बहुत आगे जाने वाला है…
राजधानी दिल्ली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मेटावर्स टेक्नोलॉजी के सेमिनार का हुआ आयोजन
RELATED ARTICLES