दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में 31मार्च 2024 को श्रीअक्रूर जी स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा खेल जगत में जिन बच्चों ने राज्य, देश या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया है उनका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन देवेंद्र गुप्ता (उद्योगपति फरीदाबाद) व अनिल गुप्ता (बिल्डर वृंदावन) द्वारा किया और द्वीप प्रज्वलन सुमन श्यामाचरण वार्ष्णेय व गंगा प्रसाद सुमन द्वारा किया गया।
बता दें कि गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई और मंच संचालन रेखा गुप्ता (समाज सेविका) व मनोज गुप्ता (संस्था के कोषाध्यक्ष) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें रामचरण गुजराती (वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष), कृष्णा मीणा (भारतीय विद्या परिषद की अध्यक्ष), ब्रदर जॉय थॉमस (मंफोर्ड स्कूल के प्रिंसिपल), ललित शर्मा) कार्यकारी अध्यक्ष 9a साइट फुटबॉल एसोसिएशन दिल्ली), सुशील कुमार (कोषाध्यक्ष 9a साइट फुटबॉल एसोसिएशन दिल्ली), शाहिद अख्तर (चयन करता एवं प्रयागराज स्टेडियम कोच फुटबॉल दिल्ली), राम अवतार (9a साइट फुटबॉल एसोसिएशन, दिल्ली)।
वार्ष्णेय समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों में cma लक्ष्मी नारायण, डॉक्टर ललित गुप्ता, पूनम तीर्थ राज गुप्ता, अनिल गुप्ता (फरीदाबाद) के योगदान ने कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाई।
संस्था के महासचिव पवन कुमार ने बताया , खेल जगत में खिलाड़ियों को हर प्रकार की सहायता देने के लिए बनाई गई है।
संस्था के चेयरमैन के सी वार्ष्णेय व संस्था के अध्यक्ष बृजमोहन गुप्ता ने कहा , समाज में इस तरह की पहल से खेलों में हमारे देश का नाम रोशन होगा। बता दें कि कार्यक्रम व्यवस्थापक शैलेश गुप्ता ने आने वाले फुटबॉल मैच के लिए एक एंबुलेंस और फर्स्ट एड किट की व्यवस्था की घोषणा की ।
मीडिया प्रभारी प्रखर वार्ष्णेय का पूरा सहयोग रहा। साथ ही संस्था के सदस्य
डॉ दीपक गुप्ता, अरविंद गुप्ता, यांतेश वार्ष्णेय ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।
श्रीअक्रूर जी अवार्ड से खेल जगत के बच्चों को किया सम्मानित , फुटबॉल टॉफी भी लॉन्च ।
RELATED ARTICLES