कहते है , एक अच्छी किताब किसी की भी जिन्दगी बदल सकती है। इसी कड़ी में ऐनकडोट पब्लिशिंग हाउस द्वारा नई दिल्ली के वसंत विहार के कुंजुम बुक्स में ‘बुक लॉन्च ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनीता खुराना ( फर्स्ट कमर्शियल डायरेक्टर एयर इंडिया ) , सुष्मिता चक्रवर्ती ( फर्स्ट एसोसिएट डायरेक्टर आईटी इंडस्ट्री (CSC ) , और गीत माला जलोटा (लेखिका , करियर कोच ) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
बता दें कि गीत माला जलोटा की लिखी किताब ‘ द शैटर्ड सीलिंग ‘ का विमोचन किया गया और लेखिका ने बताया कि ‘ द शैटर्ड सीलिंग ‘ में उन महिलाओं की कहानी है जिन्होंने अपने जीवन में काम के दौरान किन – किन कठिन परिस्थितियों का सामना किया और अपने मुकाम को हासिल किया।
अनीता खुराना ( फर्स्ट कमर्शियल डायरेक्टर एयर इंडिया ) ने कहा , किताबें आपके दिमाग को खोलती है , आपकी सोच को बड़ा करती है और आपको मजबूत बनाती है। साथ ही सुष्मिता चक्रवर्ती (फर्स्ट एसोसिएट डायरेक्टर आईटी इंडस्ट्री (CSC ) ने कहा , ज्यादा से ज्यादा लोगों को किताब पढ़ना चाहिए , जितना ज्यादा पढ़ेंगे उतनी ज्यादा हमें ज्ञान प्राप्ति होगी।
कार्यक्रम में प्रश्न – उत्तर का सत्र भी रखा गया जिसमें लोगों ने मुख्य अतिथि से कई प्रश्न पूछे और अपने सवालों के जवाब पाए।
ऐनकडोट पब्लिशिंग हाउस द्वारा ‘ बुक लॉन्च ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
RELATED ARTICLES