25 अप्रैल को रामपुर में विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरुजी श्री अरनव का जन्मदिन उनके अनुयायियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया.
गुरुजी श्री अरनव के जन्मदिन पर उनके शिष्यों नें एक विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों के हाथों से केक कटवा कर गुरुजी श्री अरनव जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की गई.
गौरतलब है कि गुरुजी श्री अरनव विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी है जो कि अपनी न्यूमैरोलॉजी प्रिडिक्शन व जेम्स स्टोन के अद्भुत ज्ञान के लिए जाने जाते हैं. गुरू जी की कई भविष्यवाणियां बिल्कुल सही साबित हो चुकी हैं.
हालही में गुरू जी नें रामलला का अयोध्या में भव्य मंदिर बनने के बाद राम जी की मूर्ति के रत्नों और आभूषणों का एस्ट्रो कनेक्शन बताकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थी.
आध्यात्मिक गुरू जी के जन्मदिन के मौके पर देश विदेश में फैले शिष्यों नें गुरू जी का जन्मदिन अलग अलग अंदाज में मनाया है.