ना करो धरती पर अत्याचार क्योंकि यही है सबके जीवन का आधार .. इसी श्रृंखला में वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर पर्यावरण के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए देश के जाने माने पर्यावरणविद कालीचरण को हिमालय पाइन कंपनी द्वारा दिल्ली के प्राचीन और ऐतिहासिक लाल किले में सम्मानित किया। इस मौके पर देश-विदेश से आए जानेमाने पर्यावरण प्रेमियों ने भी शिरकत की।
साथ ही 8 देशों के भारत में रह रहे विदेशी एंबेसडर ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
बता दें कि कालीचरण को पर्यावरण संरक्षण के लिए इस कार्यकर्म में नामित किया गया था। जिसके बाद उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मशहूर फैशन डिजायनर संजना जॉन,संग्राम सिंह, क्रिकेटर अतुल वासन, सहित कई बड़े लोग शामिल थे इन सभी ने कालीचरण के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मानित भी किया।
आपको बता दे कि पर्यावरण प्रेमी कालीचरण पिछले तीन दशकों से पर्यावरण को बचाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं और उन्होंने दिल्ली के कई रेलवे स्टेशन सहित रेलवे ट्रैक पर भी प्लांटेशन करके अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है।
इस सम्मान को पाने के बाद उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है आज मुझे इतने बड़े लोगों के साथ सम्मानित किया गया इस पल को मैं कभी भी भूल नहीं पाऊंगा उन्होंने यह भी कहा कि मेरा यह विजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रेरित है क्योंकि उनकी सोच भी पर्यावरण को साफ व स्वच्छ बनाने की रही है।
वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर 8 देशों से आए एंबेसडर के साथ पर्यावरण प्रेमी कालीचरण हुए सम्मानित
RELATED ARTICLES