उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत हुई और लोगों के घर परिवार अलग – अलग हो गया। हाथरस में हुई भगदड़ के मामले में एक तरफ राज्य सरकार एक्शन ले रही है, तो दूसरी ओर लगातार राजनेता हादसे के पीड़ितों से मिल रहे हैं।
आज कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी अलीगढ़ और हाथरस पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने पीड़ितों से मुलाकात की है।
बता दें कि राहुल गांधी ने मांग की है कि इस हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ितों को ज्यादा मुआवजा दिया जाए।
राहुल गांधी का यह भी कहना है कि पीड़ित बेहद ही गरीब हैं, इसलिए मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए,
क्योंकि समय से मुआवजा नहीं मिल तो फिर कोई फायदा ही नहीं होगा। बता दें कि हाथरस के भगदड़ कांड में 121 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं।
राहुल गाँधी ने पीड़ितों से मुलाकात कर दिया आश्वासन, संसद में न्याय दिलाने की बात कही
RELATED ARTICLES