इंडियन साड़ियों का ट्रैंड फिर से लौटता दिखाई दे रहा है। सिल्क साड़ी और कॉटन साड़ियों का क्रेज महिलाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी क्रेज को देखते हुए नोएडा जैसी हाइट्रेक सिटी में उमंग Silk expo द्वारा एक्सपो सेंटर में सिल्क और कॉटन साड़ियों का एग्जीबिशन 20 सिंतबर – 29 सिंतबर तक लगाया जा रहा है। जिसमें देश – भर से लगभग 28 राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपनी स्टॉल लगाकर इस भारतीय संस्कृति को और प्रचलित करने में अहम भूमिका निभाई है।
बता दें कि प्रदर्शनी में सीजन उत्पाद सिर्फ बुनकरों के मूल्य पर जिसमें शिल्क कॉटन साड़ी , सूट, गुजरात की पटोला साड़ी , असम की मुंगा साड़ी , बनारसी साड़ी , तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ी , भागलपुरी सूट एंड साड़ी , लखनवी चिकन व खादी कुर्ती , प्रिन्टेड व ब्लॉक साड़ी , शूट व ड्रैसेस , कढ़ाई वर्क सिल्क व कॉटन सूट , पंजाब फुलकारी वर्क सूट ड्रैसेस शामिल है।
साथ ही उमंग Silk एक्सपो का उद्देश्य भारत की कलाकृति को बढ़ावा देना है जिससे हस्तशिल्प कलाकारों को एक साथ एक मंच देकर उन्हें प्रोत्साहित करना है जिससे हस्तशिल्प वाले लोग भी अपना रोजगार चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें।
नोएडा के एक्सपो सेंटर में चल रहा है उमंग Silk expo साड़ी का मेला
RELATED ARTICLES