भारत लोक शिक्षा परिषद् एकल युवा BLSP द्वारा गांधी दर्शन, बिरसा मुंडा ग्राउंड, दिल्ली में एकल रन 4.0 का भव्य, सुव्यवस्थित एवं अत्यंत सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रेरणादायी दौड़ में लगभग 3 हजार प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।
इस आयोजन के माध्यम से एकल अभियान के उद्देश्यों और विचारों का व्यापक एवं प्रभावी प्रचार-प्रसार हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम अनुशासित, सुविचारित एवं ऊर्जा से भरपूर रहा, जिसमें सभी आयु वर्ग के धावकों ने पूरे जोश और समर्पण के साथ भाग लिया। इस अवसर पर 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर एवं 1 किलोमीटर की श्रेणियाँ रखी गई थीं, जिनमें सभी वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
यह आयोजन न केवल उत्कृष्ट प्रबंधन एवं अनुशासन का उदाहरण बना, बल्कि समाज में शिक्षा, सेवा और राष्ट्रभावना के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश भी देने में सफल रहा। इसके माध्यम से ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता के उद्देश्यों का व्यापक एवं प्रभावी प्रचार-प्रसार हुआ।
युवा टीम ने जिस सकारात्मक, समयबद्ध एवं संगठित ढंग से इस भव्य आयोजन को संपन्न किया, वह अत्यंत ऊर्जादायक एवं प्रेरणादायी रहा। उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण यह दर्शाता है कि एकल अभियान की मशाल को आगे ले जाने हेतु युवा शक्ति पूर्णतः सक्षम और तत्पर है। इस अपार सफलता के लिए पूरी युवा टीम हार्दिक बधाई की पात्र है।
कार्यक्रम में विजेंद्र गुप्ता (अध्यक्ष – दिल्ली विधानसभा), विष्णु मित्तल (महामंत्री – बीजेपी दिल्ली), डॉ. अनिल अग्रवाल (संघचालक, दिल्ली प्रान्त आरएसएस), कपिल खन्ना (प्रेसीडेंट, दिल्ली (इंद्रप्रस्थ) प्रान्त विश्व हिन्दू परिषद्) सहित कई अन्य प्रमुख गणमान्य महानुभावों ने भाग लेकर युवाओं का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों, अतिथियों एवं दर्शकों ने आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एकल रन 4.0 के सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि हजारों लोगों ने उत्साह और संकल्प के साथ दौड़ लगाई है। एकल युवा BLSP का यह जोश और उत्साह सराहनीय है।
एकल रन 4.0 के सफल आयोजन में APL Apollo, SMC, Bikanerwala, Calcetto, AG Organica, Globe Capital, Jainco Buildcon, Richlook, Worldfa, Surya एवं Snapup सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा, जिनके सहयोग से यह आयोजन और अधिक प्रभावशाली बन सका।
इस आयोजन में एकल अभियान के केंद्रीय अभियान प्रमुख ललन शर्मा, केंद्रीय सह अभियान प्रमुख खेमानन्द सापकोटा, भारत लोक शिक्षा परिषद् के ट्रस्टी विनीत कुमार लोहिया, ट्रस्टी सुभाष सी. अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रधान अखिल गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री राजीव अग्रवाल, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुनील गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, राष्ट्रीय सलाहकार समिति के चेयरमैन एस. एन. बंसल, राष्ट्रीय उपप्रधान संजीव टेकडीवाल, पश्चिमी दिल्ली चैप्टर के संरक्षक राजेश गुप्ता, प्रधान किशन कुमार, दक्षिणी दिल्ली चैप्टर के महामंत्री अशोक अग्रवाल, सेंट्रल दिल्ली चैप्टर के चेयरमैन बृजमोहन गोटेवाला, प्रधान पवन अग्रवाल, राष्ट्रीय महिला विभाग की संरक्षक दर्शना गोयल, राष्ट्रीय प्रधान सोनल रासीवासिया, राष्ट्रीय उपप्रधान माधुरी अग्रवाल, उत्तरी दिल्ली चैप्टर महिला विभाग की प्रधान साधना गुप्ता, कोषाध्यक्ष बिंदु मित्तल सहित मैनेजिंग कमेटी, विभिन्न चैप्टरों एवं महिला विभाग की पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति ने युवा विभाग का मनोबल बढ़ाया।
राकेश बंसल (मेंटॉर), यतिन जैन (चेयरमैन), अक्षत शर्मा (प्रधान), सागर अग्रवाल (उपप्रधान), अभय गोयनका (महामंत्री), विधि गोयल (कोषाध्यक्ष), राहुल गर्ग (संयुक्त महामंत्री), आयुष जैन (संयुक्त महामंत्री), कमल बंसल (कार्यकारी सदस्य) सहित संपूर्ण युवा टीम के सामूहिक प्रयासों से यह विशाल आयोजन पूर्णतः सफल हो सका।
एकल अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए एकल रन 4.0 का किया गया भव्य आयोजन
RELATED ARTICLES

