एमएस इवेंट्स (Regd.) द्वारा आयोजित “एमएस इवेंट्स एनुअल सेलेब्रेशन्स 2025 – सीज़न 4” का भव्य आयोजन राजधानी में उत्साह और रौनक के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अगुवाई एमएस इवेंट्स की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मोनिका सेठ ने की। देश और विदेश से जुड़े प्रभावशाली इन्फ्लुएंसर्स व सेलिब्रिटी हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
इस मीट्स एंड ग्रीट्स इवेंट का उद्देश्य सामाजिक योगदान और रचनात्मक कार्यों से जुड़े प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को एक मंच पर लाकर संवाद, सहयोग और सकारात्मक पहल को प्रोत्साहित करना रहा साथ ही कार्यक्रम में परिचय सत्र, मोटिवेशनल बातचीत, मनोरंजक एक्ट्स और सामाजिक विषयों पर विचार-विमर्श ने सभी का मन जीता।
बता दें कि इवेंट के दौरान एमएस इवेंट्स के डेब्यू सॉन्ग- ‘परसोना ऑफ शाइना’ का भव्य लॉन्च आकर्षण का केंद्र रहा। अग्निश्वर चंद्रा (कोलकाता) द्वारा लिखित गीत को उपस्थित अतिथियों ने सराहा तथा मंच पर प्रस्तुति के साथ एन्जॉय किया। साथ ही इन्फ्लुएंसर द्वारा फैशन वॉक ने सबका ध्यान अपनी ओर कर लिया ।
सम्मान समारोह में दिल्ली की पूनम कालरा को “सोशल मीडिया क्वीन 2025” और कनाडा की शशि बाला वशिष्ठा को “टाइमलेस टैलेंट क्वीन 2025” के सम्मान से नवाज़ा गया साथ ही दोनों विजेताओं को शानदार क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संजीव श्रीवास्तव, सुशील भारती, मोनिका कोहली, माया वर्मा, बी.बी. बुलबुल, आरती मेहता, शिवा दादू, अमन सिंह, तमन्ना सेठी, कनिका थरेजा सहित अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों की सहभागिता रही।
साथ ही कार्यक्रम का संचालन एंकर टेरेसा फ्रांसिस ने प्रभावशाली अंदाज़ में संभाला।
बता दें कि एमएस इवेंट्स एनुअल सेलेब्रेशन्स 2025 – सीज़न 4 एक सफल, प्रेरणादायक और यादगार आयोजन साबित हुआ।

