कोहली बने दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक बनाए हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी का ‘चौका’ जड़कर इतिहास रच दिया। कोहली ने हैदारबाद में बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना दोहरा शतक पूरा किया। कोहली अब दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक बनाए हैं।
शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोहली ने अपने ओवरनाइट स्कोर 111 से आगे खेलना शुरू किया और लंच के बाद अपना चौथा दोहरा शतक पूरा किया। इस दौरान 28 वर्षीय बल्लेबाज ने कई रेकॉर्ड अपने नाम किए। कोहली ने होम सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने वीरेंदर सहवाग के रेकॉर्ड को तोड़ा। आखिर कोहली 204 रन बनाकर आउट हुए।
यह लगातार चौथी टेस्ट सीरीज है जिसमें कोहली ने दोहरा शतक लगाया है। कोहली ने अपना पहला दोहरा शतक वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बनाया था। इस मैच में उन्होंने 200 रन बनाए थे। इसके बाद न्यू जीलैंड के खिलाफ इंदौर में उन्होंने 211 रन बनाए थे।
भारत ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 235 रनों की शानदार पारी खेली थी। और अब बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक ठोक दिया। इससे पहले सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ ने लगातार तीन टेस्ट सीरीज में तीन दोहरे शतक लगाए थे।
न्यू जीलैंड के खिलाफ 211 रनों की पारी के दौरान कोहली टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए थे।