डोनाल्ड ट्रंप लगातार उन देशों के साथ व्यापारिक मामलों की समीक्षा कर रहे हैं जिनके साथ अमेरिका व्यापारिक घाटे में हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार उन देशों के साथ व्यापारिक मामलों की समीक्षा कर रहे हैं जिनके साथ अमेरिका का व्यापारिक घाटा चल रहा हैं। माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार उन देशों के साथ व्यापारिक मामलों की समीक्षा कर रहे हैं जिनके साथ अमेरिका व्यापारिक घाटे में हैं। माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप इस घाटे को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।
ऐसे में संभव है कि वह भारत, वियतनाम, इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे देशों से व्यापार के नियम कुछ कड़े कर दे । जिससे इन देशों को मिल रहा लाभ घटाकर अमेरिका का व्यापारिक घाटा कम किया जा सके।
ट्रंप की मंशा को भांपते हुए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे लगातार ट्रंप से दोस्ती बढ़ाने में लगे हुए हैं। यही कारण है कि पिछले तीन महीने में वह अमेरिका के दो चक्कर भी लगा चुके हैं।
एशियन ट्रेड सेंटर के डायरेक्टर डेबुरा एम्स ने बताया कि एशिया के ज्यादातर देशों से अमेरिका का अच्छा खासा आयात है जबकि यहां से निर्यात किए गए माल की मात्रा काफी कम है। ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप कभी भी इस पर सख्त रुख अपना सकते हैं। साफ है कि ट्रंप ऐसा करते हैं तो इसका खामियाजा भारत जैसे प्रगतिशील देश को भी भुगतना पड़ेगा।