13 तारीख को दोपहर तीन बजे से ही आर्ची घर से लापता थी हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में सकुशल मिल जाने से पुलिस और परिजनों ने ली राहत की सांस
गजियाबाद में इंदिरापुरम से सोमवार को रहस्यमय हालत में लापता छठीं कक्षा की छात्रा आर्ची यादव के बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में सकुशल मिल जाने से पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। ट्रांस हिडंन में जश्न का माहौल रहा। कॉलोनी में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। पुलिस टीम के साथ परिजन उसे लेने पालमपुर पहुचे । आर्ची के यहां आने पर उसके लापता होने के कारणों की सही जानकारी हो पाएगी ।
आपको बता दें कि गायब हुई बच्ची की मां ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी गाजियाबाद की सुधा यादव को अखिलेश यादव का कोई जवाब नहीं मिला जिसको लेकर आर्ची ;गायब हुई बच्चीद्ध को वापस लाने की मांग के साथ उसके परिवार वाले बुधवार को सड़कों पर उतर थे ।
गौरतलब है कि 13 तारीख को दोपहर तीन बजे से ही आर्ची घर से लापता थी यह घटना तब हुई जब उसकी मां बड़ी बेटी को स्कूल से लाने गई थीं घर की दो चाबियों में से एक-एक आर्ची और उसकी मां के पास थीं लेकिन मां लौटीं तो आर्ची घर से गायब थी और चाबी बाहर पड़ी थी। परिजनों को शक है कि किसी ने उसे फुसलाकर दरवाजा खुलवाया था ।