जिला खेल प्रोत्साहन समिति से जनपद के उदीयमान प्रतिभावान खिलाडि़यों को 13 लाख रूपये की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप वितरण कर बढाया गया हौसला
गौतमबुद्धनगर : जनपद के उदीयमान प्रतिभावान खिलाड़ी, देश का नाम रोशन करें इस उद्देश्य से जिलाधिकारी एन पी सिंह के कुशल नेतृत्व में जिला खेल कूद प्रोत्साहन समिति के माध्यम से इंदिरा गॉधी कला केन्द्र सेक्टर 6 नोएडा में माननीय केन्द्रीय मंत्री डा0 महेश शर्मा की अध्यक्षता में एक भव्य समारोह आयोजित करते हुये जनपद के 60 खिलाडि़यों को 13 लाख रूपये की धनराशि प्रोत्साहन के रूप में वितरण कर खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डा0 महेश शर्मा, जिलाधिकारी एनपी सिंह, तथा अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी मदनलाल, परवेन्द्र अवाना, बबीता नागर तथा अन्य गण मान्य व्यक्तियों द्वारा खिलाडि़यों को प्रोत्साहन राशि के चैक, स्मृति पत्र एवं प्रशस्ति पत्र वितररण कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
केन्द्रीय मंत्री डा0 महेश शर्मा द्वारा इस अवसर इस आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की गयी और कहा हमारे जनपद के खिलाड़ी देश-विदेश में जनपद एवं देश का नाम रोशन कर रहे है अतः समाज के प्रत्येक नागरिकों को आगे आकर उनका निरन्तर हौसला बढाना चाहिये ताकि उनका और अधिक उत्सावर्द्धन हो सकें और हमारे जनपद के खिलाड़ी अपने अपने खेलों में और अधिक प्रर्दशन करते हुये अधिक से अधिक मैडल प्राप्त कर सकें। उन्होनें खिलाडि़यों को प्रेरित करते हुये कहा कि हमारे जनपद के प्रतिभावान खिलाड़ी पद चिन्ह बनाने वाले बने ताकि उनके माध्यम से अन्य खिलाड़ी भी प्रेरणा लेकर अपने खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित हो सकें।
जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि उनके द्वारा जनपद के खिलाडि़यों को आगे बढाने के उद्देश्य से जिला खेल कूद प्रोत्साहन समिति के माध्यम से निरन्तर कार्यक्रम किये जा रहे है। और जिला खेल कूद समिति में जिन उद्यमियों के द्वारा दिल खोलकर दान दिया जा रहा है वह इस समारोह के मुख्य किरदार है जिससें आज हम आज अपने जनपद के उदीयमान प्रतिभावान खिलाडि़यों को प्रोत्साहित कर पा रहे है।
इस कार्यक्रम में अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी मदन लाल ने भी खिलाडि़यों को अपने जीवन में और अधिक तरक्की करने के लिये प्रेरित किया। जिला अधिकारी द्वारा बबीता नागर को ढाई लाख रूपये का चैक प्रदान किया गया। बबीता नागर जिले की युवतियों का स्वालम्बी बनानें में खेलों के माध्यम से बढ-चढ-कर कार्य कर रही है। इस भव्य कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट रामानुज सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी अनिता नागर, गणमान्य व्यक्तियों में विपिन मल्हन, एन पी सिंह, महेश शर्मा, सरदार मनजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं खिलाडियों द्वारा भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सॉस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।