दमकल की गाड़ी राहत के लिये नही पहुँची जिसके कारण किसानों में काफी आक्रोश दिखा ।
बल्लभगढ़ के पास गाँव कोराली में आग के कारण जली 9एकड़ ज़मीन ,आग खेत में लगे ट्रांसफार्मर के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी ,आग ने अपने भयावह रूप को दिखाते हुए किसानों कि 9एकड़ से जादा फसल को अपनी चपेट में लिया ! किसानों द्वारा दमकल ऑफीस में फोन करने के बाद भी कोई भी दमकल की गाड़ी राहत के लिये नही पहुँची जिसके कारण किसानों में काफी आक्रोश दिखा ।
ट्रांसफॉर्मर में लगी आग से उठी चिंगारी पास के खेत में जा गिरी जिससे करीब 9एकड़ जमीन पर खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को देने की कोशिश भी की गई लेकिन फोन रिसीव ही नहीं हुआ। पकी फसल के इस तरह जलकर नष्ट हो जाने से किसान सकते में आ गया है। खेत में पास में ही रखे ट्रांसफॉर्मर में उठी चिंगरी से आग लग गई। लोगों का कहना है कि करीब 9 एकड़ जमीन पर फसल पककर तैयार थी लेकिन आग लगने की घटना ने फसल को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया।