सभी धार्मिक स्थलों पर सरकार 24 घंटे बिजली, योगी कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले।
सीएम और पीएम का संकल्प हर घर में बिजली हो, यह पहली गर्मी होगी जिमसे गांव में भी 18 घंटे बिजली और बुंदेलखंड में सरकार 20 घंटे बिजली देगी, साथ ही जिला मुख्यालयों में सरकार 24 घंटे बिजली देगी, सभी धार्मिक स्थलों पर सरकार 24 घंटे बिजली देगी, योगी कैबिनेट ने कई बड़े फैसले लिए है। परीक्षा के मद्देनजर सरकार पूरी बिजली देगी, ताकि बच्चो को दिक्कत न हो। ऊर्जा विभाग लक्ष्य को पूरा करने में लगा।
पिछली सरकारों के आदेश कागजों पर थे। अक्टूबर 2018 तक सरकार 24 घंटे बिजली देगी , 24 घंटे बिजली देने के लिए सरकार काम कर रही, नलकूपों के ट्रांसफार्मर 48 घंटे में बदले जाएंगे, किसानों से सम्बंधित शिकायतों पर कार्रवाई होगी, सीएम का आदेश है लापरवाही कतई न बरती जाए, लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, 1 लाख मिट्रिक टन आलू सरकार खरीदेगी, केंद्र और राज्य की संस्थाएं आलू खरीदेंगी, आलू खरीद के लिए ज्यादा क्रय केंद्र बनाएंगे, आलू का समर्थन मूल्य 487 रु प्रति कुंतल किया गया।
गन्ना किसानों के पूर्व का भुगतान 120 दिनों के अंदर किए जाएंगे, गन्ना किसानों के वर्तमान का भुगतान 14 दिन में किया जाएगा लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर शख्त कार्यवायी होगी। सरकार गन्ना किसानों के अधिकारों का संरक्षण करेगी, किसानों के अधिकारों का संरक्षण करेगी । बिजली बिल बकाया 1 साल में 4 बार में करें किस्तो में कर सकते है, बिजली बिल बकाया पर सरचार्ज माफ किया, 14 अप्रैल को पॉवर फॉर अॉल पर हस्ताक्षर होगा, 10 हजार से अधिक बिल 4 किस्तों में देने की सुविधा होगी।