हंगामे के दौरान कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। बीजेपी नेता सुशील मोदी के खिलाफ नारे भी लगाए।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के ठिकानों पर कल हुई आयकर विभाग की छापेमारी से नाराज आरजेडी कार्यकर्ताओं ने आज पटना में बीजेपी के दफ्तर पर हमला किया है।इस दौरान अर्धनग्न आरजेडी समर्थकों ने लाठी डंडों के साथ बीजेपी नेता सुशील मोदी के खिलाफ नारे भी लगाए।
इस दौरान बीजेपी और राजेडी कार्यकर्ताओं में पत्थरबाजी भी हुई। राजद के कई कार्यकर्ता पुलिस भी जा भिड़े। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान 100 के करीब कार्यकर्ता मौजूद थे। हंगामे के दौरान कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।
बता दें मंगलवार को लालू यादव ने ट्वीट कर कहा था कि BJP को नए साथी का मुबारकबाद। इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बिहार में महागठबंधन किसी भी वक्त टूट सकता है। हालांकि कुछ देर बाद ने अपने पुराने ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए कहा था कि ज्यादा लार टपकाने की जरूरत नहीं है। महागठबंधन अटूट है।
सुशील मोदी ने कहा, RJD के गुंडों ने शराब की बोतलों से हमला किया। शराबबंदी में शराब की बोतल कहां से आई? प्रतिबंधित क्षेत्र में कैसे प्रदर्शन कर रहे थे, पुलिस क्यों मौन रही? यह सब आरजेडी की सोची समझी चाल है।