AAP विदायक सोमदत्त पर साल 2015 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान दंगा फैलाने का आरोप
दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमदत्त के खिलाफ मुकदमा शुरू कर दिया है। सोमदत्त पर साल 2015 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान दंगा फैलाने, एक व्यक्ति को गलत ढंग से रोकने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप है।
मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट रूबी नीरज कुमार ने सदर बाजार इलाके से विधायक सोमदत्त के खिलाफ आरोप तय कर दिए क्योंकि उन्होंने खुद को बेकसूर बताते हुए मुकदमे का सामना करने का फैसला किया था।
21 जुलाई 2015 को दायर शिकायत में प्रवीण जैन ने आरोप लगाया है कि सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र से एमएलए सोमदत्त ने 2015 और 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान रिटर्निंग अॉफिसर के सामने शपथ लेते हुए झूठे और जाली एफिडेविट दाखिल किए, जिनमें तथ्यों को छिपाया गया है।