छात्र छात्राओं के कौशल विकास हेतु समर कैम्प का समापन, ऐसे आयोजनों से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास सम्भव है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय पैगाभीकमपुर बिसौली में समर कैम्प का समापन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना ” लिए कर कंज में वीणा सुभाषी तुम सुहाती हो ” व स्वागत गीत ” स्वागतम आपका कर रहा हर सुमन,आप आये यहाँ आपको शत नमन ” के साथ शुरू हुआ।
मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र पाल मिश्रा (B.E.O.) ने बच्चों में नैतिक विकास हेतु विभिन्न सुझाव दिए। विद्यालय की साज सज्जा, बच्चों के अनुशासन,व छात्र छात्राओं के प्रति अध्यापकों की कड़ी मेहनत की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते हुए भी इतनी गर्मी में छात्र छात्राओं के कौशल विकास हेतु समर कैम्प का आयोजन करने के लिए समस्त विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेश पाल शर्मा ( पूर्व प्र. अ.) ने की, उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम के अतिरिक्त पाठ्योत्तर क्रिया कलापों का विशेष महत्व होता है, इस प्रकार के आयोजनों से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास सम्भव है। उन्होने आयोजित समर कैंप के अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा निर्मित वस्तुओं की सराहना की।
विद्यालय की प्र.अ. अर्चना वार्ष्णेय ने कहा कि मेहनत चाहे कितनी भी करनी पड़े पर छात्र छात्राओं के भविष्य को संवारना ही हमारी मंजिल है। इसी बीच विद्यालय के ही छात्र छात्राओं को B.E.O. व N.P.R.C. द्वारा बदायूं में स्काउट गाइड के तृतीय सोपान के प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
अंत में अर्चना वार्ष्णेय द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। इस समारोह में श्री महेंद्र मिश्रा (B.E.O.), श्री नरेश पाल शर्मा( पूर्व प्र. अ.), श्री अनिल गुप्ता(N.P.R.C.), अर्चना वार्ष्णेय, फ़राह नाज़, सुमित, वैभव, नेशपाल, गुड्डू, अमित , नेहा, सूरज, रजनेश, नेमवती आदि उपस्थित रहे