केंद्र में मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी ने नया नारा दिया है- ‘साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है’ ऐसे में पीएम मोदी यह नारा किस विश्वास पर दे रहे हैं यह जानना जरूरी है. पीएम मोदी ने कई बड़े फैसले किए हैं । मोदी सरकार का दावा है कि सरकार के सभी फैसलों का जनता ने स्वागत किया है। मोदी सरकार के कुछ अहम और बडे़ फैसले —
नोटबंदी-
8 नवंबर 2016 की रात अचानक पीएम मोदी ने घोषणा कर दी कि देश में चल रहे 1000 और 500 रुपए के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। सरकार ने दावा किया कि इससे कालेधन और आतंकवाद पर लगाम लगेगी। लेकिन इससे जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा और लाइन में लगे कई लोगों ने अपनी जान गंवाई। हालांकि इस फैसले के बाद कालेधन और आतंकवाद पर लगाम कब लगेगी यह कहना मुस्किल है।
सर्जिकल स्ट्राइक-
भारतीय सेना द्वारा पाक सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया। सरकार ने दावा किया कि सेना ने कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के साथ ही कई आतंकियों को भी मार गिराया। लेकिन इसके बाद भी आतंकी हमले नहीं रूके और आम जनता के साथ-साथ कई भारतीय जवानों को निशाना बनाया गया।
स्वच्छ भारत अभियान-
2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती के दिन पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की और वह खुद दिल्ली के एक थाने में झाड़ू लगाते देखे गए। इस अभियान का मकद था कि पूरे देश को साफ और स्वच्छ बनाया जाए। लेकिन इसका भी कुछ खास असर नहीं हुआ।
मन की बातः-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार में आने के बाद जनता से सीधे संवाद करने के लिए भारत के सरकारी संवाद माध्यम अॉल इंडिया रेडियो का सहारा लिया और मन की बात नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री महीने के किसी रविवार को आमतौर पर किसी विषय विशेष पर देश की जनता को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम से देश को क्या फायदा मिला है इसकी गणना करना किसी भी राजनीति शास्त्री के लिए बड़ी चुनौती है।
लाल बत्ती के साथ वीआईपी कल्चर खत्म-
पीएम मोदी की पहल पर देश में वीआईपी कल्चर के खिलाफ माहौल बन गया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इसी हफ्ते VIP कल्चर के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए लाल बत्ती पर बैन कर दिया। सिर्फ 5 संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों और इमरजेंसी सर्विसेज को ही इसमें छूट दी गई।
पीएम ने 1 मई से इस फैसले को लागू करने की घोषणा करते हुए कहा कि देश का हर आदमी वीआईपी है और इस व्यवस्था को बहुत पहले ही खत्म हो जाना चाहिए था। पीएम के इस फैसले के बाद तमाम राज्यों सरकारों ने लाल बत्ती हटाने का काम शुरू कर दिया।
विदेश नीति-
भाजपा शुरू से ही पिछले 10 साल से सत्ता में रही यूपीए सरकार पर ये आरोप लगाती रही कि उसकी पाकिस्तान नीति पूरी तरह से विफल रही है। सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई देशों की यात्राएं की और ये प्रचार किया गया कि इससे भारत पाकिस्तान को घेरने में कामयाब हुआ है। जबकि सच्चाई ये है कि चीन और पाकिस्तान के बीच आर्थिक गलियारा बनाए जाने के मामले पर भारत के सभी पड़ोसी देशों ने चीन के पक्ष में खड़े होकर भारत को ही अलग-थलग कर दिया।
कैशलेस इंडिया –
पीएम ने न्यू इंडिया की संकल्पना कर कैशलेस भारत की बात कही। वह चाहते हैं कि देश में नकदी का चलन न हो। यह सबसे बड़ा माध्यम है भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का। उनकी इस मुहिम से लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत किलेबंदी दिखाई दी, जिसे खूब सराहा गया।
स्वच्छ भारत-
किसी भी प्रधानमंत्री का स्वच्छता के प्रति इतना झुकाव कभी देखने को नहीं मिला। पीएम मोदी खुद झाड़ू लेकर मैदान में उतरे और लाखों लोगों को इसके लिए प्रेरित किया। जिसका असर देखने को मिला और पीएम के नक्शे कदम पर कई भाजपा नेताओं ने भी हाथ में छाडू़् पकड़कर लोगों को प्रेरित किया।
योग दिवस–
पीएम मोदी स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग हैं। वह सुबह उठकर योग करते हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में योग दिवस मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से संपर्क किया और भारत के नाम एक अंतर्राष्ट्रीय सफलता लगी। इतना ही नहीं वह लगातार लोगों से यह अपील कर रहे हैं कि वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
डिजिटल इंड़िया-
डिजिटल भारत के सपने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी आगे बढ़ रहे हैं। पिछले 3 साल से वह लोगों ने इस दिशा में काम करने का आग्रह कर रहे हैं। सरकार के सभी विभागों को डिजिटलाइजेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं कई सरकारी काम अब इस माध्यम से होने लगे हैं।