बिहार सरकार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है
बिहार के नालंदा जिले के हरनौत में एक चलती बस में आग लग जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में 10 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
बिहार सरकार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार, पटना से यात्रियों को लेकर एक बस शेखपुरा जा रही थी, तभी हरनौत बाजार के समीप बस अचानक धू-धू कर जलने लगी। बस में आग लगने की ख़बर सुनते ही बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और यात्री नीचे उतरने के लिए भागने लगे. देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
आग इतनी भयामक थी कि अंदर बैठे यात्री निकल नहीं पाए और जिंदा जल गए। लाशें इस कदर जल गई हैं कि ये पता करना मुश्किल है कि ये महिलाओं की हैं या पुरुषों की।
जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आग लगने का कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में ज्वलनशील पदार्थ (कार्बाइड) रखा गया था। आशंका है कि बस के इंजन की गर्मी से कार्बाइड की बोरी में आग लगी और उसी आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।