भंवरी देवी कांड में आरोपी 5 लाख की इनामी इंद्रा विश्नोई को मध्य प्रदेश के देवास से किया गया गिरफ्तार
राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी कांड में पुलिस को 6 साल बाद बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार को 5 लाख की इनामी इंद्रा विश्नोई को मध्य प्रदेश के देवास से गिरफ्तार कर लिया। इंद्रा विश्नोई यहां गरीब तबके के व्यक्ति की तरह जीवनयापन कर रही थी।
इंद्रा के पास न तो मोबाइल है और न ही एटीएम। उसे यहां एक परिवार ने शरण दी थी, जो जोधपुर के पास का रहने वाला है और इंद्रा के परिवार से परिचित था। यह परिवार करीब 50 साल पहले देवास में जाकर रहने लगा था।
राजस्थान की भंवरी देवी के अपहरण और हत्या के मामले में करीब 6 साल से फरार चल रही इंद्रा विश्नोई को राजस्थान एटीएस ने देवास के नेमावर में नर्मदा नदी के तट के पास से गिरफ्तार कर लिया।