PM Modi addressed to the International Economic Forum, said terrorism threat to the world
pm modi_world economic forum_dailydiarynews

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 40 साल से भारत सीमा पार से आतंकवाद का सामना कर रहा है

पाकिस्तान का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने, उनको हथियार और आर्थिक मदद देने वाले पाकिस्तान की करतूत को सबके सामने रखा। सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनामिक फोरम में चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया को ‘अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद’ की चर्चा से आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही आतंकवादियों को आर्थिक मदद और हथियारों की आपूर्ति बंद होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी इंटरनेशनल इकनॉमिक फोरम में संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व का ध्यान एशिया और भारत की तरफ है। मैं आज विश्वास से कह सकता हूं कि पिछले 70 साल के भारत-रूस संबंध, उपयोगितावाद पर कम और विश्वास पर ज्यादा रहे हैं। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 40 साल से भारत सीमा पार से आतंकवाद का सामना कर रहा है। कुछ देश हैं जो आतंकियों का पैसे और हथियार मुहैया करवाते हैं। 9/11 के बाद पुरे विश्व ने माना आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है। आतंकावाद को खत्म करने के लिए पूरे विश्व को साथ आना चाहिए। क्योंकि ये समस्या एक या दो देशों के लिए नहीं पूरे विश्व के लिए है।

मोदी ने कहा, “कुछ देश अच्छा आतंकवाद, बुरा आतंकवाद, मेरा आतंकवाद, तुम्हारा आतंकवाद की बात करते हैं। उन्हें इस तरह की विचारधारा से बाहर निकलना चाहिए। यह मूल तौर पर मानवता और मानवता की सुरक्षा का मुद्दा है। तभी हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने में सक्षम हो पाएंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here