पशुधन बाजार नियमन 2017 के तहत बूचड़खानों के लिए गाय, बैल ,भैंस, साड और ऊंट की खरीद- फरोख्त पर रोक लगाई गई थी।
गौतम बुद्ध नगर/नोएड़ा: विदित हो कि केंद्र सरकार द्वारा पशुओं को क्रूरता से बचाने के लिए तथा उनको खरीदने-बेचने के लिए पशुधन बाजार नियमन 2017 के तहत बूचड़खानों के लिए गाय, बैल ,भैंस, साड और ऊंट की खरीद- फरोख्त पर रोक लगाई गई थी।
लेकिन मानवता की सारी हदें पार करके क्रूर केरल कांग्रेसी और IIT मद्रास के वामपंथी छात्र द्वारा सार्वजनिक बलि के लिए बछड़े को चुना गया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष माननीय धीरेंद्र कौशिक जी ने गृहमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा जिसमें हैवानियत की सारी हदें पार कर गो मांस उत्सव मनाने वालों को उम्र कैद की सजा तथा रासुका लगाए जाने की मांग की।
माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा नेपाल की तरह भारत में भी गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा प्रदान किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य प्रदेश मंत्री सोनू राणा,जिला गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष मनोज राणा, जिला मंत्री हिमांशु श्रीवास्तव,महानगर अध्यक्ष सुमित बैरागी,महानगर महामंत्री अतुल समानीया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।