मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन से आहत सीएम शिवराज सिंह चैहान आज दूसरे दिन अपना उपवास खत्म कर सकते हैं
किसानो के आंदोलन को शांत करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद ही आनिश्चित कालीन अनसन पर बैठे है
मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन से आहत सीएम शिवराज सिंह चैहान आज दूसरे दिन अपना उपवास खत्म कर सकते हैं। सीएम शिवराज ने शुक्रवार को एलान किया था कि वो राज्य में शांति बहाली के लिए अनिश्चितकालीन उपवास करेंगे।
जानकारी के मुताबिक मंदसौर में पुलिस की गोली से मारे गए किसानों के परिजनों ने कल सीएम से मुलाकात की थी. मृतक किसानों के परिवार वालों ने सीएम से उपवास खत्म करने की अपील की थी।
सीएम शिवराज सिंह चैहान ने बताया कि “पीड़ित परिवार के लोग मुझसे इतने दुख के बावजूद भी मिले। उन्होंने मुझसे कहा कि आप अपना उपवास खत्म कर दें। उन्होंने गांव भी बुलाया था”
इसी के बाद से संकेत मिल रहे हैं कि सीएम शिवराज सिंह चैहान आज दूसरे दिन ही अपना उपवास खत्म कर सकते हैं।