महाराष्ट्र में मानसून दस्तक दे चुका है और यहां के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। तटीय कोंकण, मुंबई, उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी महाराष्ट्र में बारिश हुई। इसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया। कई जगहों पर जल जमाव की वजह से लोगों का कहीं आना-जाना मुश्किल हो गया है।
वहीं सड़कों पर गाड़ियां चलते-चलते बंद हो जा रही है। कई इलाकों में घर में पानी घुस चुका है। दुकानें भी पानी में पूरी तरह डूबी हुई नजर आ रही हैं। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गयी है।
महाराष्ट्र में अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई। गढ़चिरौली जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कृष्णा रेड्डी ने कहा कि पहली घटना में बीती शाम जिले में धनूर गांव में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिजन को चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।