दमकल विभाग के 40 फायर इंजन और 200 दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हैं।
ब्रिटेन की राजधानी लंदन के पश्चिमी हिस्से की एक इमारत ग्रेनफेल टॉवर में भीषण आग लगी है। इस आग को बुझाने के लिए 40 फायर ब्रिगेड और 200 दमकल कर्मियों को लगाया गया है। इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटे दूर-दूर तक देखी जा सकती है। बिल्डिंग के चारों ओर आग लगी हुई है। बिल्डिंग में कई लोगों के फसने की आशंका जताई जा रही है। दमकलकर्मियों के लिए इन लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकालने की बड़ी चुनौती है।
बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है वह 27 मंजिला है। इस इमारत में 120 फ्लैट हैं। दमकल विभाग के मुताबिक 40 फायर इंजन और 200 दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिशों में जुटे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि अनेक लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। लेटिमेर रोड पर लैनकेस्टर वेस्ट एस्टेट के ग्रेनफेल टावर में आग लगने की खबर मिली। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया, अधिकारी, लंदन दमकल विभाग और लंदन एम्बुलेंस सेवा इस समय घटनास्थल पर मौजूद हैं।