त्राल के सीआरपीएफ कैंप पर हुआ आतंकी हमला,10 जवान हुए घायल।
कश्मीर घाटी के दक्षिणी हिस्से आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर 6 घंटों में 6 सिलसिलेवार हमले किए, जिनमें करीब 13 जवान घायल हो गए। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की चार राइफलें भी लूट ली। आतंकियों की तलाश में रात भर से सर्च अॉपरेशन चल रहा है।
आतंकियों ने यहां सबसे पहले त्राल और अवंतिपुरा में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड फेंका। त्राल के सीआरपीएफ कैंप पर हुए इस आतंकी हमले में 10 जवान घायल हो गए।
आतंकियों ने सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के छह ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा जवान बुरी तरह जख्मी हुए हैं, जबकि अनंतनाग में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज मुजफ्फर हुसैन के दो सुरक्षा गार्ड को आतंकियों ने गोली मार दी और चार हथियार छीन लिए।