बीजेपी ने दिल्ली में अपने सांसदों और विधायकों को नॉमिनेशन पेपर पर साइन करने के लिए बुलाया
राष्ट्रपति उम्मीदवार की माथापच्ची के बीच आज दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हो रही है। बीजेपी संसदीय बोर्ड की ये बैठक एनडीए सहयोगियों और विपक्षी पार्टियों से राय-मशविरे के बाद हो रही है, इसलिए संभव है कि इसमें राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर कोई आखिरी फैसला लिया जाए।
कल शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा था कि पीएम मोदी 24 जून को विदेश दौरे पर जानेवाले हैं और उससे पहले ही एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया जाएगा।
इससे पहले बीजेपी ने दिल्ली में अपने सांसदों और विधायकों को नॉमिनेशन पेपर पर साइन करने के लिए बुलाया दरअसल, संसदीय बोर्ड के सदस्य राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू और अरुण जेटली राष्ट्रपति उम्मीदवार के चुने जाने के लिए आम सहमति के पक्ष में हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी की ये समिति फिर विपक्ष के नेताओं से बातचीत करेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से रविवार को मुलाकात की। इस बैठक के बाद ठाकरे ने कहा कि पार्टी जल्द ही उम्मीदवार का ऐलान करेगी।