उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करती है।
एनडीए की तरफ से बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम पर आखिरकार शिवसेना ने अपना समर्थन दे दिया। शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करती है।
बता दें कि इससे पहले एनडीए की तरफ से बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का नाम घोषित करने के बाद शिवसेना ने अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं की । शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा था कि यदि वोट की राजनीति के लिए दलित उम्मीदवार उतारा गया है तो शिवसेना समर्थन नहीं देगी। लेकिन, यदि देशहित के लिए यह निर्णय लिया गया है तो समर्थन देने में कोई हिचक नहीं है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, अमित शाह से इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। राष्ट्रपति चुनाव पर भी चर्चा हुई थी। मैंने अमित शाह से कहा था कि आप जब उम्मीदवार का एलान करें तब मुझे बता दें हम शिवसेना नेताओं के साथ बैठक कर फैसला लेंगे। उन्होंने बताया कि हमने राम नाथ कोविंद जी का नाम तय किया है। आज हमने शिवसेना नेताओं के साथ बैठक की और इस बैठक में तय हुआ हम सारे वोट राम नाथ कोविंद को देंगे।