मुख्यमंत्री कार्यालय तकरीबन 400 करोड़ की लगत से एक साल पहले ही बनकर तैयार हुआ। इस हादसे के बाद से लोकभवन के निर्माण में भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है।
लोकभवन में जो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दफ्तर है उसमें बड़ा हादसा हुआ है। अंडर कंस्ट्रक्शन हिस्से में एक लोहे का गेट गिरने से एक मजदूर की बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची उम्र लगभग 9 साल है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी सीएम के दफ्तर लोकभवन के पिछले हिस्से में कुछ कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। वहां काम करने वाले मजदूरों में से लखीमपुर की रहने वाली एक मजदूर की बेटी किरन भी वहीं खेल रही थी। इसी दौरान गेट की वेल्डिंग टूट गई और वो गिर पड़ा जिससे बच्ची गेट के मलबे के नीचे दब गई। हादसे के बाद बच्ची को सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
आप को बता दे कि यह थी कि बच्ची घंटों जमीन पर पड़ी तड़पती रही लेकिन उसे बचाने के लिए कोई नहीं आया। मुख्यमंत्री कार्यालय तकरीबन 400 करोड़ की लगत से एक साल पहले ही बनकर तैयार हुआ। इस हादसे के बाद से लोकभवन के निर्माण में भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है।