भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्रपति भवन में सोमवार को स्वागत करने को उत्सुक,सच्चे मित्र के साथ कई अहम रणनीतिक विषयों पर बातचीत की जाएगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में लिस्बन से अमेरिका पहुंच गए और वह सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। मोदी यहां भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे और शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को संबोधित भी करेंगें।
प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर श्री ट्रंप ने एक टवीट् किया है“ भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्रपति भवन में सोमवार को स्वागत करने को उत्सुक,सच्चे मित्र के साथ कई अहम रणनीतिक विषयों पर बातचीत की जाएगी। वाशिंगटन एयरपोर्ट पर भारतीय सुमदाय के लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों से हाथ मिलाकल अभिवादन स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री मोदी 26 जून को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर मुख्य जोर होगा। दोनों नेताओं की यह पहली बैठक होगी।