राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि ईद का खुशी, शांति व समृद्धि के साथ मानवता की सेवा का प्रतीक है।
पूरे देश में आज ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। ईद के दिन मस्जिद में सुबह का नमाज पढ़ी जा रही है और लोग एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देते हैं। ईद-उर-फितर के दिन मुसलमान 30 दिनों के बाद पहली बार दिन में खाना खाते हैं। ईद में मुसलमान अल्लाह का शुक्रिया अदा इसलिए भी करते हैं कि उन्होनें महीने भर रोजे रखने की शक्ति दी।
रमजान के एक महीने के रोजे के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को रविवार शाम चांद दिखा, जिसके बाद आगले दिन यानि आज पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। बता दें कि सउदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ईद कल मनाई गई। वहां रविवार के दिन ईद मनाने का फैसला रमजान के महीने के बाद चांद नजर आने के बाद लिया गया है।
इस मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने ईद की शुभकामनाएं देशवासियों को दी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि ईद का खुशी, शांति व समृद्धि के साथ मानवता की सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सभी एकता की बात को आत्मसात करें। रमजान के पवित्र माह का संदेश है कि समृद्धि के लिए सभी एक होकर काम करें।
वहीं रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने’ मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को शपथ लेनी चाहिए कि इस पावन पर्व पर हम खुशी फैलाएं और राष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जाएं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।