सभी राजनीतिक पार्टीयो की निगाहें इस बात पर टीकी होती है कि इस चुनाव में किसको कितने प्रतिशत वोट मिले है
राष्ट्रपति के चुनाव का नतीजा पहले से ही लगभग लगभग तय होता है, लेकिन एक सभी राजनीतिक पार्टीयो की निगाहें इस बात पर टीकी होती है कि इस चुनाव में किसको कितने प्रतिशत वोट मिले है। हम आपको दिखाते है पिछले पांच राष्ट्रपति चुनावो के आकड़े –
2012 के चुनाव में प्रणब मुखर्जी को 7,13,763 यानि करीब 69 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि पीए संगमा को 3.15 लाख यानि करीब 31 प्रतिशत वोट मिले।
2007 के चुनाव में प्रतिभा पाटिल को 6,38,116 यानि करीब 65 प्रतिशत वोट मिले, भैरोसिंह शेखावत को 3,31,306 यानि करीब 35 प्रतिशत वोट मिले।
2002 के चुनाव में एपीजे अब्दुल कलाम को 9,22, 884 यानि करीब 89 प्रतिशत वोट मिले, जबकि लक्ष्मी सहगल को 1,07,366 यानि 11 प्रतिशत वोट मिले थे।
1997 के चुनाव में के आर नारायणन को 9.56 लाख यानि करीब 95 प्रतिशत वोट मिले, जबकि टीएन शेषन को करीब 50, 631 यानि सिर्फ 5 प्रतिशत वोट मिले।
1992 के चुनाव में शंकर दयाल शर्मा को 6.75 लाख यानि 66 प्रतिशत वोट मिले, जबकि जीजी स्वेल को 3.46 लाख, करीब 34 प्रतिशत वोट मिले।