बीएसपी प्रमुख मायावती का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। मायावती ने आज राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी से मुलाकात की है और उन्हें अपने इस्तीफे की दूसरी कॉपी सौंपी
बहुजन समाज पार्टी में लगातार बड़ा बदलान देखने को मिल रहा है। बीएसपी प्रमुख मायावती का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। मायावती ने आज राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी से मुलाकात की है और उन्हें अपने इस्तीफे की दूसरी कॉपी सौंपी, जिसके बाद उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। तब मायावती ने आरोप लगाया था कि राज्यसभा में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि मंगलवार को मायावती ने तीन पेज का इस्तीफा भेजा था, लेकिन इस्तीफा मंजूर होने के लिए बिना किसी कारण बताए इस्तीफा देना पड़ता है और इसिलए मायावती ने आज हामिद अंसारी से मुलाकात की और अपने इस्तीफा की चिट्टी दोबारा सौंपी।
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने 18 जुलाई को राज्यसभा में सहारनपुर में दलित विरोधी हिंसा के मुद्दे पर आसन द्वारा उनको पूरी बात कहने की अनुमति नहीं दिये जाने के कुछ ही घंटों बाद उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
मायावती ने सोमवार शाम को राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी से मिलकर उन्हें अपना त्यागपत्र सौंप दिया। हालांकि मायावती का ये इस्तीफा राज्यसभा सचिवालय ने मंजूर नहीं किया। इस्तीफे के सही प्रारूप के अनुसार त्यागपत्र संक्षिप्त होना चाहिए और इसमें कारणों का उल्लेख नहीं किया जाना चाहिए।
अपने इस्तीफे के बाद मायावती ने आरोप लगाया था कि जब सत्ता पक्ष मुझे अपनी बात रखने का भी समय नहीं रहा तो मेरा इस्तीफा देना ही ठीक है।”