बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
बिहार के सियासत में अचानक ही सियासी पारा चढ़ गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। यह सियासी हलचल क्या नया मोड़ लेगा, इस पर चर्चा तेज हो गया है। इधर नीतीश कुमार इस्तीफा सौंपे हैं उधर पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक सुशील मोदी के घर शुरू हो गयी है। दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी भी नीतीश कुमार को बधाई दे रहे हैं।
यदि बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नीतीश कुमार को बाहर से समर्थन देने का फैसला होता है, तो नीतीश कुमार एक बार फिर सरकार बनाने में सफल हो जाएंगे। फिलहाल राज्यपाल नीतीश कुमार के इस्तीफे को स्वीकार कर सरकार को भंग कर देंगे। इसके बाद यदि बीजेपी समर्थन देती है तो नीतीश कुमार एक बार फिर सरकार बनाने का राज्यपाल के सामने दावा पेश कर सकते हैं।
आपको बता दें कि नीतीश कुमार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से महागठबंधन पर चल रहे विवाद को लेकर मुलाकात की थी। लेकिन कुछ खास निर्णय नहीं हो पाने की वजह से नीतीश कुमार को इस्तीफा देना पड़ा।