नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है तो ऐसे में बिहार सरकार बनाने के दो विकल्प सामने नजर आ रहे हैं।
बिहार में सरकार का समीकरण क्या है ? बिहार विधानसभा का गणित समझना होगा, 2015 में जब विधानसभा का चुनाव हुआ तो 243 सीटों में से महागठबंधन को 178 सीटें मिली थीं, इसमें जेडीयू की 71, आरजेडी की 80 और कांग्रेस की 27 सीट थी, जबकि एनडीए को 58 सीटें मिली थीं।
अब जबकि नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है तो ऐसे में बिहार सरकार बनाने के दो विकल्प सामने नजर आ रहे हैं। पहला विकल्प ये हो सकता है कि नीतीश कुमार बीजेपी से हाथ मिला लें, बहुमत के लिए उन्हें 122 सीटों की जरूरत है, नीतीश के पास 71 सीटें हैं, इसमें अगर एनडीए की 58 सीटें जोड़ दें तो आंकड़ा 129 का हो जाता है, यानी बहुमत से 7 सीटें ज्यादा।
दूसरा विकल्प ये हो सकता है कि लालू यादव और कांग्रेस आपस में मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करें, ऐसी स्थिति में लालू की 80 सीटें और कांग्रेस की 27 सीटों को मिलाकर आंकड़ा 107 का होता है, जो बहुमत से 15 सीटें कम हैं, यानी लालू को सरकार बनाने के लिए ज्यादा जोड़-तोड़ करनी होगी।