बीजेपी ने राज्यसभा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह को मैदान में उतारा है।
राज्यसभा के लिए गुजरात की तीन सीटों के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। शाम पांच बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम सात बजे तक नतीजे आ जाएंगे। गुजरात में आज राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान है। तीनों सीटों पर बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस से सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल मैदान में हैं।
गुजरात में एनसीपी के दो विधायक है। दोनों विधायकों ने वोट डाल दिया है। एनसीपी के एक विधायक ने कहा है कि वो बीजेपी को वोट देंगे और एक विधायक का अभी साफ नहीं है कि वो किसको वोट देंगे। हालांकि जयंत पटेल ने अहमद पटेल को वोट देने के संकेत दिए हैं।