राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला, जब बच्चे की ‘नैपी’ फेंक रही एक महिला हाइटेंशन वायर की चपेट में आ गई।
एक ऐसा हादसा जिसे सुनकर आप हैरान रह जाऐंगे। राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला, जब बच्चे की ‘नैपी’ फेंक रही एक महिला हाइटेंशन वायर की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई. घटना साउथवेस्ट दिल्ली के बिंदापुर इलाके की है।
जब महिला छत से अपने बच्चे का ‘नैपी’ फेंक रही थी, तभी नैपी के साथ वो भी हाइटेंशन तार से चिपक गई। जैसे ही वो हाइटेंशन तार से चिपकी, उसकी साड़ी में आग लग गई और वो बुरी तरह जल गई। महिला को पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया। सफदरजंग में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
मृतक महिला की उम्र 24 साल थी। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब महिला अपने मामा की छत पर कपड़े सूखने के लिए डालने गई। उसी वक्त महिला ने अपने बच्चे के गंदे पड़े ‘नैपी’ को जब घर के पास ही खाली पड़े ग्राउंड में फेंकनी की कोशिश की, तभी घर के पास से ही गुजर रहे हाइटेंशन तार ने महिला को अपनी ओर खींच लिया।
इस हादसे के बाद महिला के परिवार वाले भी हैरान और परेशान हैं, क्योंकि हाइटेंशन तार घर की छत से ठीक ठाक दूरी पर है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतक महिला रविवार को ही हिमाचल प्रदेश से अपने बच्चे के साथ अपने मामा के घर छुट्टियां मनाने आई थी।