फ्रांस, जर्मनी ,चीन स्विट्जरलैंड आदि देशों की तरह भारत में भी बुर्के पर बैन होना चाहिए
जयशिवसेना के नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जयशिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित आर्यन ने कहा कि आज भारत इस्लामिक जिहाद के नाम पर फैल रहे आतंकवाद से जूझ रहा है ऐसे में देश सुरक्षा के नाम पर विफल हो रहा है।
आमित आर्यन ने बुर्के को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की मांग की जानकारी देते हुए बताया कि बुर्का पहनकर आसानी से कोई भी आतंकी कार्रवाई की जा सकती है यह देखने में भी आया है कि जिस प्रकार इराक में आईएसआईएस के आतंकी बुर्के में वहां से भागने में भी सफल हुए हैं वही सही आतंकी घटनाओं को बुर्का पहनकर अंजाम दे चुके हैं क्या ऐसे मे इन घटनाओं को भारत में अंजाम नहीं दिया जा सकता है।
भारत में भी अब से पहले इस तरह के प्रयोग किए गए हैं वार्ता में जानकारी देते हुए श्री आर्यन ने कहा कि जिस प्रकार फ्रांस जर्मनी चीन स्विट्जरलैंड आदि अन्य देशो में बुर्के पर बैन कर दिया गया है इसी प्रकार भारत जो आज आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित है ऐसे में सभी सार्वजनिक स्थानों पर रेलवे स्टेशन, रेल, बस अड्डा, बसों के अंदर, सरकारी बिल्डिंग में, मॉल, पिक्चर हॉल, अस्पताल आदि में बुर्के पर पूर्णतया बैंन कर देना चाहिए।
अगर भविष्य में इस तरह की चूक पर ध्यान नहीं दिया गया तो धर्म की आड़ में यह देश की सुरक्षा के लिए संकट बन सकता है बुर्के के अंदर पुरुष है या महिला इसका कैसे पता लगाया जा सकता है? प्रेसवार्ता में उपस्थित जयशिवसेना के महामंत्री ललित चौधरी ने कहा कि हमने इस संदर्भ में माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी को पत्र लिखकर बुर्के को पूर्ण रुप से बैंन करने के लिए कहा है और हम जल्द ही इसी संदर्भ में माननीय गृह मंत्री जी से भी मुलाकात करेंगे। प्रेसवार्ता में उपस्थित विक्रम सिंह ने कहा कि अगर भविष्य में चेतावनी के बाद भी बुर्के में कोई आतंकी घटना होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी ।वही बादल चौधरी ने कहा कि बुर्के को अगर प्रतिबंधित ना किया गया तो जयशिवसेना इसे बंद करने के लिए आंदोलन करेगी।