कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेन के करीब 10 डिब्बों के पटरी से उतरे, हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो चुकी है। इस रेल हादसे में अभी तक 65 यात्रियों के घायल होने की खबर है।
देश मेें आये दिन हो रहे रेल दुर्घटना से रेलवे की कार्य प्रणाली पर ही प्रश्न चिन्ह खडे हो रहे है कि आखिर ये रेल हादसे कब रूकेंगें कब रेल यात्रीयों को भयमुक्त रेल यात्रा करने का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन के करीब 10 डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो चुकी है। इस रेल हादसे में अभी तक 65 यात्रियों के घायल होने की खबर है। ये ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी। वहीं एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए मौके पहुंच चुकी है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा है कि मैं व्यक्तिगत रूप से इस हादसे की जानकारी ले रहा हूं। मेडिकल वाहनों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है। हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और किसी भी लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आतंकी हमले के एंगल पर अभी बिना जांच कुछ नहीं कहा जा सकता है। मनोज सिन्हा ने रेलवे के जीआरएम, जीएम, या रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी आधिकारिक जानकारी देगा उसके बाद ही बयान जारी किया जाएगा। मनोज सिन्हा मैं खुद मौके पर जा रहा हूं और जल्द ही सारी जानकारी दी जाएगी।
यूपी सीएम योगी ने हादसे की जानकारी ली और कहा हरसंभव जानकारी और मदद दी जाए। रेलवे ने इस हादसे में यात्रियों से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। 9760534054 और 5101 नंबर जारी किए गए हैं। टेरर लिंक की जांच के लिए एटीएस की टीम को भी मौके पर रवाना कर दिया गया है।
ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलकर हरिद्वार की तरफ जा रही थी। खतौली में ये ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई। इसी के पास ये हादसा हुआ है। इस ट्रेन को रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था। मुजफ्फरनगर और मेरठ के बीच खतौली पड़ता है।