नई दिल्ली।विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए एक हाबी वर्कशॉप ” मल्टी टैक्निकल ट्रेनिंग सेंटर” की शुरुआत मुख्य अतिथि पंकज के सिंह उपायुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा नजफगढ़ के रोशन विहार में की गई।इस अवसर पर भारतीय मोदी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजीव आहुजा भी उपस्थित थे।
सेंटर के प्रबंध निदेशक वैज्ञानिक एवं समाजसेवी डा जेड. ए. राज ने बताया कि इस क्षेत्र के युवा टेक्निकल एजुकेशन के लिए उत्तम नगर , द्वारका और अन्य जगहों पर जाते हैं। इसमें ज्यादा से ज्यादा पैसा और समय काफी अपव्यय होता है। उन पैसों और समय का सदुपयोग कर ,सकारात्मक सोच के साथ इस सेंटर में आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को मनोवैज्ञानिक और व्यावहारिक ढंग से समझने और निखारने के लिए मल्टी टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर की पहली शाखा शुरू की गई है।सेंटर के सीएमडी अली हसन सिद्दीकी का कहना है कि सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास से
ये सेंटर इस क्षेत्र में बेरोजगारी दूर करने में अहम भूमिका निभाएगा। जयहिंदजयभारत