मुख्य अतिथि रहे जिंदा शहीद एम एस बिट्टा जी ने लोगों को राष्ट्रवाद के महत्व बताया
गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राम जानकी संस्थान ने नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में 21 जनवरी को 69 गणतंत्रता दिवस के मौके पर राम जानकी संस्थान द्वारा आरजेएस वंदे मातरम 2 का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम रामजानकी संस्थान नई दिल्ली द्वारा टी.जी.टी.ए एस कृषि विकास शिल्प केंद्र हुगली पश्चिम बंगाल के सहयोग से आयोजित किया गया । आर जे एस स्टार रितु कपिल, धरम, सहित भावों की प्रतिभा के धनी डॉक्टर टी.ए राजा के गाए देशभक्ति गीतों का आनंद लिया I इस कार्यक्रम में क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों को सही जवाब देने पर सम्मानित भी किया गया I तत्पश्चात मुख्य अतिथि रहे जिंदा शहीद एम एस बिट्टा जी ने लोगों को राष्ट्रवाद के महत्व को बताया और समाज में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की लोगों से अपील की और साथ मे आर जे एस कि सोच के देश की जन-जन की सोच बनाने की बात की और कहा कि आर यस वंदे मातरम 2 के आयोजन समाज में सकरात्मक सोच विकसित करने का एक बहुत ही सराहनीय और महत्वपूर्ण कार्य है साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से आज भी वंदे मातरम का नारा के रूप में प्रयोग करने से ही राष्ट्र के प्रति प्रेम नहीं पड़ता बल्कि उसे दिल से कहना पड़ता है अगर आप दिल से वंदे मातरम को कहते हैं तो आपके अंदर एक अलग सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है
उन्होंने अपने भाषण में लोगों से देश भक्ति तथा राष्ट्रीयता को वरीयता देने की बात कही देश सेवा के लिए लोगों को आगे आने की अपील की इस अवसर पर की म सहित कई गणमान्य मौजूद रहे एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तवंर ने सकारात्मकता के माध्यम से समाज के विकास की बात कही और साथ ही साथ आरजेएस के द्वारा उठाए गए सकारात्मक कार्यों को सराहा और बताया कि समाज में सकारात्मकता के साथ ही विकास की बुनियाद को मजबूत किया जा सकता हैI कार्यक्रम में समय-समय पर देशभक्ति गीतों का गायन भी होता रहा और मुनी पब्लिक स्कुल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें देशभक्ति से ओत-प्रोत संगीतमय कार्यक्रम थाI कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव में पूरे आर जे एस परिवार के सभी सदस्यों ने सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की शपथ ली और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने की शपथ भी लीI यह कार्यक्रम मुख्य रूप से समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए आयोजित किया गया मुख्य दो पत्रकारों का पत्रकारों के लिए पत्रकारों के द्वारा आयोजित किया गया यह कार्यक्रम पत्रकारों के सहयोग के लिए भी काफी महत्वपूर्ण रहा हमारे बीच काम कर रहे पत्रकार नवीन जो हमारे बीच अब नहीं रहे उन्के लिए आर जे एस की तरफ से उनकी धर्मपत्नी और माता जी को वंदे मातरम की तरफ से कुछ सहयोग राशि भी प्रदान की गई ताकि समाज के सभी लोगों का सहायता हो सके और समाज में फैली हुई नकारात्मकता दूर हो सके .
कार्यक्रम की ही श्रेणी में धर्मेंद्र मिश्रा नुक्कड़ नाटक की तरफ से महिला और बालिका सुरक्षा पर एक विशेष प्रस्तुति की गई नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता और सकारात्मकता विकसित करने का प्रयास किया गया इस प्रकार RJS से जुड़े जुड़े बहुत सारे लोगों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी जिससे समाज में व्यक्ति में सकारात्मकता विकसित हो सकें और राष्ट्र के प्रति उनका विश्वास बढ़ सके सकरात्मक सोच के माध्यम से समाज को विकसित करने का जो बीड़ा उठाया है उसका कहीं न कही सार्थकता नजर आ रही हैI कार्यक्रम का अंत अमित कुमार आजाद ने सकारात्मक सोच के अपने संदेश के माध्यम से की और कहा देशप्रम ही इस देश को आगे ले जा सकता है .वहीं इस कार्यक्रम के संयोजक उदय कुमार मन्ना ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब सकारात्मक विचारधारा को देश के कण-कण में फैलाना है. इस कार्यक्रम में संजय शर्मा, सुरेन्द्र आनंद, सुरेन्द्र फौजी, श्री नरेन्द्र भण्डारी, अरिजीत राय, दिव्यांग नरेन्द्र टटेसर, रितु कपिल, प्रांशु गोयल आदि गाणमान्य उपस्थित रहे.