गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में एम.एस.बिट्टा, करण सिंह तवंर और अमित आज़ाद ने दिलाई टीम आरजेएस को सकारात्मक
भारत और राष्ट्र प्रथम बनाने की दिलाई शपथ दिवंगत पत्रकार के परिवार का किया सम्मान।
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राम जानकी संस्थान(आरजेएस) नई दिल्ली द्वारा तपसिलजाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र हुगली, पश्चिम बंगाल के सहयोग से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आरजेएस वंदे मातरम्-2 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता और ईनाम का संचालन वरिष्ठ प्रसारण कर्मी पार्थ सारथी थपलियाल द्वारा किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जिंदा शहीद एम. एस. बिट्टा ने लोगों को राष्ट्रवाद के महत्व को बताया और समाज में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की लोगों से अपील की और साथ मे कहा कि आरजेएस वन्देमातरम -2 जैसा कार्यक्रम सकारात्मक सोच को उत्प्रेरक बनाने का काम करेगा। आज भी वंदे मातरम् नारे के रूप में प्रयोग करने से ही राष्ट्र प्रथम के प्रति प्रेम उमड़ता है। वन्दे मातरम् को टीम आरजेएस ने अपनाया ये अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि अगर आप दिल से वंदे मातरम को कहते हैं तो आपके अंदर एक अलग सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता एनडीएमसी के उपाध्यक्ष श्री करण सिंह तवंर ने सकारात्मकता के माध्यम से समाज के विकास की बात कही। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के असामयिक निधन होने पर शहीद का दर्जा दिलाने की वो पूरजोर कोशिश करेंगे।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के पौत्र श्री अमित आज़ाद जी ने कार्यक्रम का समापन किया और अपने संबोधन में नई पीढ़ी से शहीदों के सपनों का भारत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच और वन्देमातरम में वो शक्ति है जो भारत को एक बार पुनः विश्वगुरु बना सकती है। उनके गाए देशभक्ति गीतों ने टीम आरजेएस में वीर रस का संचार किया।
कार्यक्रम में पूरे आर जे एस परिवार के सभी सदस्यों ने सकारात्मकता के साथ राष्ट्र प्रथम के प्रति अपने कर्तव्यों की जिम्मेदारी निर्वहन करने की शपथ ली और पिछले साल दिवंगत हुए देश तथा कलम के सिपाहियों को श्रद्धांजलि दी गई।तद्पश्चात् मुख्य अतिथि एम.एस.बिट्टा ने आरजेएस वन्दे मातरम् -2 स्मारिका 2018 का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में पत्रकारों के वर्ड्सअप गुरू श्री नरेंद्र भंडारी, संपादक ललित सुमन, आकाशवाणी के उपनिदेशक डी.एस.चौहान, डा.ए. के.झिंगन, सरूप सिंह, अशोक ठाकुर, अंकित ओम, श्रीमती सुनीता शानू और आरजेएस आब्जर्वर श्री दीप माथुर ने भी सकारात्मक सोच पर अपने विचार व्यक्त किए। गुरुग्राम से आए आरजेएस मनोज शर्मा ने बताया कि श्री बिट्टा जी और श्री अमित जी को पहली बार लाइव सुनने के बाद वो बहुत प्रभावित हुए और इन दोनों महान शख्सियतों के सकारात्मक कार्यों पर अगली पुस्तक लिखने का संकल्प कर चुके हैं।
विभिन्न क्षेत्रों के सकारात्मक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 41पत्रकारों , कलाकारों और समाजसेवियों को आरजेएस भारतउदय वन्देमातरम् स्टार और सम्मान2018 से नवाजा गया। इनमें आरजेएस स्टार का खिताब संजय शर्मा, सुरेन्द्र फौजी, सुरेंद्र आनंद, टुनटुन राजा, अरीजित राय, दिव्यांग नरेंद्र टटेसर, अविरल जैन, रितु कपिल, नव्या तरफदार, प्रांशु गोयल, प्रियंका सुंदरम और धर्मवीर मिश्रा को प्रदान किया गया।
आरजेएस भारतउदय वन्देमातरम् सम्मान 2018 प्राप्त करने वालों में संजय उपाध्याय, अंदालीब सब्जवारी, पी.सी.जोशी, तृषा नियोगी, तापस वैद्या, नैनाअग्रवाल, के.के.मिश्रा, प्रवीण डागर, विनोद गोस्वामी, अमित कुमार और मुकेश कुमार गुप्ता थे।
कार्यक्रम में जहां विशेष आरजेएस भारतउदय वन्देमातरम् मीडिया स्टार का सम्मान टीम जीएनएन न्यूज और
डेली डायरी को मिला वहीं आरजेएस भारतउदय वन्देमातरम् सम्मान अर्चना शाह अग्रवाल, गिरीश निशाना, संजय शर्मा, अनूप चौधरी, शिवकुमार यादव, अमित कुमार, विष्णु चौहान, शशिधर शुक्ला, नीरज सोनी, मनीष सिन्हा, बंसीलाल अफज़ल खान और कपिल शर्मा को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में समय-समय पर मुनि इंटरनेशनल स्कूल,मोहन गार्डन के विद्यार्थियों और डा.जेड.ए.राज सहित आरजेएस स्टार सुरेंद्र आनंद, रितु कपिल, प्रियंका सुंदरम और धर्मा ग्रुप द्वारा देशभक्ति व पूर्वोत्तर के गीतों का गायन और सामाजिक नाटकों की सफल प्रस्तुति की गई।
यह कार्यक्रम मुख्य रूप से समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए आयोजित किया गया जिसे दो समाजसेवी पत्रकारों के परिवार द्वारा पत्रकारों का पत्रकारों के लिए आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम पत्रकारों के सहयोग के लिए भी काफी महत्वपूर्ण रहा हमारे बीच 15 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे नवीन कुमार जो हमारे बीच अब नहीं रहे उनके लिए आर जे एस की तरफ से उनकी धर्मपत्नी और माता जी को कुछ सहयोग राशि भी प्रदान की गई ताकि समाज में फैली हुई नकारात्मकता दूर हो सके।
कार्यक्रम के संयोजक उदय कुमार मन्ना और सह-संयोजक सोमेन कोले ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए टीम आरजेएस को बधाई दी और कहा कि अब सकारात्मक विचारधारा को देश के कण-कण में फैलाना है इसके लिए आने वाली 12 अगस्त को आरजेएस भारत उदय वन्देमातरम् जय हिंद जय भारत-2 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभक्ति गीतों के अलावा सकारात्मक कार्यों पर डाक्यूमेंट्री और स्मारिका का लोकार्पण भी होगा।