पत्रकारों के लिए IPPCI मीडिया वाट्सअप समूह प्रशासकों की सकारात्मक पहल
नई दिल्ली: सोशल मीडिया के पत्रकारिता में बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर आईपीपीसीआई मीडिया वाट्सअप ग्रुप के समूह प्रशासकों की पहली बैठक आईटीओ स्थित प्रताप भवन में की गई। चीफ एडमिन आईपीपीसीआई ,वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र भंडारी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में 55 आईपीपीसीआई ग्रुप समूहों के प्रशासकों ने वाट्सअप ग्रुप को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए अपने अपने विचार और सुझाव व्यक्त किए।
आईपीपीसीआई के चीफ एडमिन श्री नरेन्द्र भंडारी ने सभी एडमिन का स्वागत करते हुए कहा कि 2014 के आम चुनाव में पत्रकारों तक उपयोगी और समुचित जानकारी उपलब्ध कराने हेतु वाट्सअप ग्रुप बनाने का ख्याल आया था जिसे धर्मपत्नी अनु जी ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन मुहैया कराकर उनके सपनों को पंख देने का काम किया।बैठक में मौजूद अनु भंडारी जी का समूह प्रशासकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
आईपीपीसीआई वाट्सअप मीडिया ग्रुप के चीफ एडमिन नरेन्द्र भंडारी ने बताया कि 55 ग्रुपों में आज देशभर के लगभग आठ हजार पत्रकार जुड़े हैं ये एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। श्री भंडारी ने ये भी कहा कि वेबसाइट पर भी उनके महत्वपूर्ण खबरों को पहुंचाने की तैयारी चल रही है। सकारात्मक व सामाजिक सरोकार से जुड़े पत्रकारों के मनोबल को ऊंचा उठाने की भी कोशिश की जा रही है।
आईपीपीसीआई वाट्सअप मीडिया ग्रुप के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदय कुमार मन्ना ने बताया कि बैठक में ग्रुप की उपयोगिता को और बेहतर करने के लिए ग्रुप एडमिन को पूरी छूट के साथ ज़रुरत पड़ने पर सख्त कदम उठाने की सहमति बनी। समूह प्रशासकों के बीच अलग-अलग उद्देश्यों के लिए बने ग्रुपों के अलग -अलग रंग डिस्प्ले पर भी सहमति बन चुकी है ।
सभी एडमिनस को ग्रुप में अपनी पहचान फोटो भेजकर कायम रखने को कहा गया और सदस्यों के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत रिमूव करने की जगह मिसेलिनियस ग्रुप में रखने पर सहमति बनी। बैठक में निम्नलिखित एडमिनस सह वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया। पत्रकार अनूप चौधरी, प्रदीप जैन,सरिता पांडेय ,संजीव चौहान, रिद् म कुमार, ब्रह्मानंद झा, अनिल राजपुत, अजित कुमार, अविनाश, तीर्थांकर सरकार, राकेश कुमार,विजय कुमार, उमेश सिंगला, अभीजित दीप,मधुकर, राकेश कुमार,अनु भंडारी,राजीव निशाना,और महेश ढोंडियाल। बैठक का समापन पत्रकार विजय शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
( चीफ एडमिन-नरेंद्र भंडारी)
राष्ट्रीय प्रवक्ता- उदय कुमार मन्ना
9811705015