सरकारी बैंक पंजाब नैशनल बैंक मुम्बई स्थित एक शाखा में 11360 रुपये का फर्जी ट्रांजेक्शन।
देश के दूसरे सबसे बडे सरकारी बैंक पंजाब नैशनल बैंक मुम्बई स्थित एक शाखा में 11,360 रुपये का फर्जी ट्रांजेक्शन किया गया है। इस फर्जीवाडा के चपेट मेें आने के बाद पी एन बी नें दूसरे बैंको को इस तौर तरीकों से सावधान किया है। और फर्जीवाडे के खुलासे के बाद से ही पंजाब नैशनल बैंक के शेयर काफी गिर गए हैं। बैंक को चपत लगाई गई यह रकम शेयर बाजार में बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग एक तिहाई है। पीएनबी ने 11,360 रुपये के मामलें में दो केस दर्ज कराए है। ये शिकायतें अरबपति हीरा व्यापारी नीरव मोदी और आभूषण बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ की गइ है। जनसंपर्क की जिम्मेदारी निभानेवाली टीम ने ही मीडिया में नीरव को उनके हिस्से की जगह सुनिश्चित करवाई थी।
पंजाब नेशनल बैंक ने 5 फरवरी को सीबीआई के सुपुर्द लगभग 280 करोड़ रुपये के फर्जी ट्रांजैक्शन का मामला दर्ज किया था. इस मामले की जांच सीबीआई कर ही रही थी कि बैंक के मुंबई स्थिति महज एक ब्रांच से आई फर्जीवाड़े सूचना ने बैंक को 11,360 करोड़ रुपये के अतिरिक्त नुकसान में ला दिया. हालांकि बैंक को अभी यह साफ करना बाकी है कि 5 फरवरी को सीबीआई को सूचित किया गया 280 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा इस नए फर्जीवाड़े से अलग है अथवा दोनों मामले जुड़े हुए हैं।