नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश पहुंचे। उन्होंने यहां दोर्जी खांडू राज्य सभागार का उद्घाटन किया। पीएम ने कहा कि अब सरकार दिल्ली से नहीं, देश के कई हिस्सों से लोग चला रहे हैं। पीएम त्रिपुरा भी जाएंगे जहां वे दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 18 फरवरी को चुनाव होगा। बीजेपी 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी ‘इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा’ (आईपीएफटी) ने 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
मोदी ने कहा, “मिलजुलकर काम करने से सरकार के अच्छे परिणाम“
“पहले सरकार बिखरी-बिखरी होती थी, कोई यहां बैठता था तो कोई वहां। वर्क एन्वायरमेंट का वर्क कल्चर पर प्रभाव पड़ता है। एक ही कैंपस में सारे यूनिट होने के कारण सामान्य लोगों को सुविधा हुई है।”
“आज मैं दोरजी खांडू सेक्रेटरिएट का लोकार्पण करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं।” “हमने सरकार में एक प्रयोग शुरू किया है। दिल्ली से सरकार चलते हुए 70 साल हो गए। लोग दिल्ली की तरफ देखते थे। अब सरकार दिल्ली से नहीं, देश के कई हिस्सों से लोग चला रहे हैं।”
लाल गढ में भगवा लहराने की कोशिश
बीजेपी ने त्रिपुरा में माणिक सरकार की वामपंथी सरकार को चुनाव में शिकस्त देने के लिए आखिरी दांव खेला है। इसी के तहत पीएम यहां पहुंच रहे हैं।