पीएम मोदी आज 10वीं और 12वीं के छात्राओं से करेंगे बात
10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का समय नजदिक आ रहा है। और कुछ राज्यों में परीक्षा शुरु भी हो चुकी हैं। इसी तनाव को दूर करने पीएम नरेंद्र मोदी आज स्कूली छात्राें सेे बात करेंगे और यह बताऐंगे कि कैसे वे अपनी परीक्षा की तैयारी करें व तनाव दूर करनें का भी मंत्र छात्रों को देंगे। इस दौरान वे छात्रों के सवालों का जवाब भी देगें। इस कार्यक्रम में देशभर के हजारों बच्चे वीडीयो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री से चर्चा करेंगे। मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी परिचर्चा सत्र में हिस्सा लेंगे। और इन्होनें यह भी बताया है कि करीब 2,000 स्कूल और कालेज स्टूडेंट इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इस कार्यक्रम को ‘परीक्षा-एक उत्सव’ नाम दिया गया है। पीएम ने खुद ट्वीट कर देशभर के स्टूडेंट्स को इस कार्यक्रम से जुड़ने को कहा है। पीएम की इस परिचर्चा का शीर्षक ‘मेकिंग एग्जाम फन: चैट विद पीएम मोदी’ भी रखा गया है।