घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा, जूमकार में 176 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
जूमकार किराये पर कार और साइकिल देने का कारोबार करती है। यह निवेश जूमकार की भारतीय इकाई जूमकार इंडिया और अमेरिकी होल्डिंग कंपनी जूमकार इंक में किया जाएगा।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि वह जूमकार इंडिया या जूमकार इंक में 176 करोड़ रुपए का निवेश करेगी जो अंतिम तौर पर जूमकार इंक में 16% हिस्सेदारी में बदल जाएगा। महिंद्रा ने कहा कि यह उसकी सतत परिवहन समाधान क्षेत्र में बने रहने की रणनीति का हिस्सा है।
इसके साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने के लिए शेयर मोबिलिटी स्पेस में निवेश को लेकर इच्छुक है। मामले में बढ़ोतरी पर कंपनी के कार्यकारी निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि शेयर मोबिलिटी व्यापार में निवेश में महिंद्रा अहम रोल अदा कर रही है।
इस मौके पर जूमकार के को-फाउंडर ने कहा कि हम महिंद्रा के साथ साझेदारी कर खुश हैं, और हम विकास के अगले चरण में पहुंच चुक हैं। बता दें कि पिछले साल महिंद्रा और जूमकार ने साझेदारी की घोषणा की थी और इलेक्ट्रिक वाहनों को मोबिलिटी स्पेस देने की बात कही थी।