“शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा”
जिस समय देश रंगों की होली खेलने में मस्त है, मां शक्ति खून की होली खेलने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस को आज याद कर रही है
खून की होली खेल कर भी भारतीयों को रंगों की होली खेलने के लिए स्वतंत्रता का माहौल देकर, शहीद होने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद को, मां शक्ति की तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।
जिस समय देश रंगों की होली खेलने में मस्त है, मां शक्ति खून की होली खेलने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस को आज याद कर रही है। भारत की आजादी में सबसे बड़ा योगदान देने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों के हाथ मरने से अच्छा अपनी आखिरी गोली से अपने आप को शहीद कर, अपने खून के साथ इलाहाबाद में होली खेली। मात्र 24 साल के उम्र में ,अपने बारे में ना सोच कर, भारत की आजादी का सपना देखते हुए आज के दिन अपनी आंखें बंद कर लीं। आज हम शहीदों के द्वारा दिए गए स्वतंत्र भारत में अपने सभी त्यौहार मनाते हैं।
लिगेसी, कोहली टेंट, कड़कड़डूमा में शहीद श्री चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस को मां की शक्ति ने शहीद चंद्रशेखर आजाद वीर सेना के साथ मिलकर याद किया। इंटरनेशनल सिंगर एंड म्यूजिक कंपोजर पंकज जैसवानी द्वारा सांस्कृतिक बलिदान कार्यक्रम रखा गया। इसमें प्रसिद्ध एक्टर एंड सिंगर श्री राजेश पंडित एवं हेमा सक्सेना ने भी देश भक्ति गाने से दिल्ली वासियों को शहीदों की याद दिलाई। MLA ओम प्रकाश शर्मा ने भी श्री चंद्रशेखर आजाद को पुष्पों द्वारा श्रद्धांजलि दी Mrs इंडिया की फाइनल लिस्ट श्रीमती अंशु वार्ष्णेय भी उपस्थित थी।
लक्ष्मी नगर में सी ए की कोचिंग चलाने वाली श्रीमती प्रियंका सक्सेना एवं भारत बैड़ के मालिक श्री संजय शर्मा जी ने भी इस प्रोग्राम को आयोजित करने में एक अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में सबसे बड़ा योगदान गांधीनगर के सुप्रसिद्ध समाज सेवी श्री जय नारायण अग्रवाल जी ने जो कि इस दिल्ली में लगातार बहुजन और भंडारा करते करते रहते हैं।
डॉक्टर मोहित अग्रवाल ने भी इस प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मां शक्ति की चेयर पर्सन अनीता पंडित ने कहा कि आज के युवाओं को यह बताने की जरूरत है कि हमारे शहीदों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराया। उन्होंने कहा कि देश भक्ति के बारे में स्कूलों में भी पढ़ाना चाहिए।
मां शक्ति की नेशनल प्रेसिडेंट अनीता गुप्ता ने देश भक्ति के गाने से लोगों के अंदर देशभक्ति की भावनाओं को जागृत किया। और उसी के साथ लोगों से अपील की कि जिस तरीके का भारत देखने का सपना देखते हुए शहीद चंद्रशेखर आजाद ने अपने को शहीद कर देश को आजादी दिलाई उन्हीं के सपनों के भारत को साकार करने के लिए हम सबको देश भक्त बनना होगा ताकि कोई भी हमारे देश को दोबारा से अपना गुलाम न बना सके। विज्ञान लोक से खन्ना जी, भाटिया जी एवं डॉ धर्मवीर गुप्ता, लवली एव मधु गुप्ता ने पुष्प अर्पित कर शहीद चंद्रशेखर आजाद को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।