क्राइम शो ‘सावधान इंडिया’ को रातों-रात टीवी से ऑफ एयर करने का फैसला ले लिया गया है.
लाइफ ओके का शो ‘सावधान इंडिया’ क्राइम शोज के पॉपुलर शो में से एक है. इस शो को शुरु से ही काफी लोकप्रियता मिली और लोगों का प्यार मिला है, लेकिन खबरों की मानें तो अब इस क्राइम शो को रातों-रात टीवी से ऑफ एयर करने का फैसला ले लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैनल ‘स्टार भारत’ ने शो के मेकर्स को इसकी शूटिंग रोकने का आदेश दिया है.
बता दें कि इस शो को 8 अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस मिलकर चला रहा हैं. लेकिन अब अचानक शो को ऑफ एयर करने के फैसले से इसके क्रू मेंबर्स और कास्ट को बहुत बड़ा झटका लगा है.
शो के क्रू मेंबर्स और कास्ट इस फैसले से काफी परेशान हैं. फिलहाल इस शो को एक्टर सुशांत सिंह होस्ट कर रहे हैं. इससे पहले इसे मोहनीश बहल, सिद्धार्थ शुक्ला, हितेन तेजवानी, पूजा गौर, शिवानी तोमर और दिव्या दत्ता भी होस्ट कर चुकी हैं.
साल 2017 में ‘लाइफ ओके’ चैनल को ‘स्टार भारत’ के तौर पर रीलॉन्च किया गया था. रीलॉन्च के बाद नए चैनल पर सारे नए शोज ही प्रकाशित हुए थे, लेकिन ‘सावधान इंडिया’ की लोकप्रियता को देखते हुए इस क्राइम शो को इस चैनल पर लगातार दिखाया गया. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो को हटाने का फैसला चैनल ने अपनी नई पॉलिसी के तहत लिया है. इस पॉलिसी के तहत ऐसे शोज को चुना गया है, जिसे शहरी लोगों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पसंद किया जाए.
चैनल की यह पॉलिसी काम भी कर रही है. लेकिन अब ‘सावधान इंडिया’ को खराब कमेंट्स के कारण बंद करने का निर्णय लिया गया है. खबरों के मुताबिक इसमें क्राइम स्टोरीज को पेश करने के तरीके की वजह से चैनल को आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं.